-
Breaking नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने संभाला कार्यभार : किला दाऊजी महाराज के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए, लिया आशीर्वाद
Hathras Date : 26-06-2024 08:52:10हाथरस। जनपद के नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार के कलेक्ट्रेट आगमन पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों ने बुके भेंटकर स्वागत किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बैच के नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर जनपद में 33वें जिलाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता को पूर्ण करने के साथ ही दस्तावेजों का मिलान किया। नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं देर शाम नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार ने ने हाथरस आकर जिलाधिकारी के रूप में आज कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नगर के प्राचीन मंदिर श्री दाऊजी महाराज पर पहुंचकर ब्रजराज दाऊजी महाराज व रेवती मैया के दर्शन कर युगल सरकार के चरणों में पुष्प अर्पित कर भोग प्रसाद लगाकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर सेवायत दीपेंद्र नंदलाल चतुर्वेदी द्वारा उनको पीत वस्त्र पहनाकर मंदिर से संबंधित जुड़े इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। दर्शन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिला अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
नवीनतम समाचार