-
Breaking आलू व्यापारी से लाखों की लूट का खुलासा : व्यापारी ने खुद बनाई लूट की झूठी योजना , गिरफ्तार
Hathras Date : 09-05-2024 08:06:53हाथरस। कल हुई आलू व्यापारी के साथ लूट की घटना का पुलिस द्धारा सफल अनावरण करते हुए अपने ही साथ लूट की घटना कारित होने की झूठी सूचना देने वाले वादी को किया गिरफ्तार किया । आलू व्यापारी देश दीपक पुत्र बच्चू सिंह पुलिस को बताया था कि मेरे लूट हुई हैं। वह अपने घर से राजवती पौरूष कोल्ड स्टोर जोगिया हाथरस में आलू के 3,50,000/- (तीन लाख पचास हजार) रूपये जमा करने जा रहा था, तभी रास्ते में समय करीब 17.30 बजे बाद नगला अठवारिया चौराहे पर अपाचे मोटरसाईकिल सवार 03 व्यक्तियों द्वारा उसकी मोटरसाईकिल को लात मारकर गिरा दिया तथा मारपीट कर उससे रूपये छीन ले गये । लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा स्वंय मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना को गंभीरता से लेते हुए , टीमों का गठन कर घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया । एवं स्वॉट/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम से साक्ष्यों की धरातलीय जांच शुरू कर दी पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आने जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये तो घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में अपाचे मोटरसाईकिल का मार्ग पर आना-जाना नही पाया गया । पुलिस टीम द्वारा जब देश दीपक उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह आलू का व्यापार करता है, व्यापार में उसे करीब 05-06 लाख रूपये का घाटा हो गया था । इसलिए उसने लूट की झूठी योजना बनाई, जिससे कि उसके पिता उसको रूपये दे दें तथा वह कोल्ड स्टोर मालिक को दे सके । योजनानुसार उसने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी ।* पुलिस द्वारा लूट की झूठी सूचना देने के आरोपी/वादी को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है
नवीनतम समाचार