Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउण्ड रिपोर्ट विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

    Hathras Date : 26-08-2023 04:55:26

    हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र अंतर्गत वर्मा कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि उसे जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है। सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव टिकरी खुर्द निवासी सुदर्शन की बेटी 24 वर्षीय रूबी की शादी कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के वर्मा कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र के साथ 4 साल पहले हुई थी। 19 अगस्त को रूबी की डिलीवरी हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। उसकी डिलीवरी शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई। उसके बाद ससुराल के लोग उसे घर पर ले आए। शुक्रवार की रात्रि में घर पर उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इन लोगों ने इसकी सूचना मायके पक्ष के लोगों को दी। सूचना मिलने पर उसके मायके पक्ष के लोग भी शनिवार की सुबह पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद वहां कोहराम मच गया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि रूबी की उसके ससुराल के लोगों ने हत्या की है। यह लोग दहेज की डिमांड कर रहे थे और डिमांड पूरी न करने पर उसे जहर देकर मारा गया है। इन लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में कोतवाली निरीक्षक का कहना है कि घटना को लेकर जांच पड़ताल कराई जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking स्वामी रामभद्राचार्य एयर एम्बुलेंस से देहरादून शिफ्ट: सीने में दर्द की शिकायत के बाद आगरा में भर्ती हुए थे

  • शोभायात्रा शिव भक्तों द्वारा निकाली गई महाकाल की पालकी