Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=26_08_23_04_58_55_78425
  • Breaking साली के साथ सोने की जिद करता है जीजा, परेशान ससुर पहुंचा थाने

    साली के साथ सोने की जिद करता है जीजा,
    Hathras Date : 26-08-2023 04:58:55

    हाथरस। जिले में घरेलू विवाद का मामला सामना आया है। पति-पत्नी में चल रहे विवाद को लेकर मायके व ससुराल पक्ष के लोग काउंसलिंग के लिए महिला थाने पहुंच गए। जहां मायके पक्ष के लोगों ने बेटी के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करता है।साथ ही साली के साथ एक रात सोने की जिद करता है। इसे लेकर वहां दोनों पक्षों में जमकर तकरार भी हुई। महिला पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र की युवती की पांच साल पहले मथुरा जिले के एक युवक के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। विवाहिता का आरोप है उसका पति आए दिन उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। इसे लेकर विवाहिता द्वारा महिला थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दी थी। महिला थाने में दोनों ही पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया था। दोनों के साथ में साथ में ससुराल व मायके पक्ष के लोग भी यहां पहुंचे। जहां विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने युवक पर आरोप लगाया कि वह आए दिन शराब पीकर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है.गाली-गलौज भी करता है। इसके साथ ही वह उनकी बेटी से कहता है कि अपनी बहन के साथ एक रात हम बिस्तर करा दे। इसे लेकर वहां जमकर हंगामा भी हुआ। बाद में महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। पति-पत्नी को बैठाकर उनकी काउंसलिंग की गई। वहीं, जीजा के इस गलत व्यवहार से साली सदमे में है। पुलिस ने अभी समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की है। इसके बावजूद भी आरोपी युवक नहीं मानता है तो आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउण्ड रिपोर्ट मेला श्री दाऊजी महाराज का ठेका विलम्ब होने से मेले पर पड सकता है असरः दंगल में अपराधी किस्म के लोग संयोजक के लिए दौड़ में

  • Breaking मंदिर श्री गोविंद भगवान रथ यात्रा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर : मेला अध्यक्ष द्वारा भगवान के रथ की गई पूजा अर्चना