हाथरस। हाथरस के बागला जिला अस्पताल में दवा लेने आए 1 बुजुर्ग की जेब काटने वाले जेबकतरे को लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की। पिटाई करने के बाद लोगों ने चोर को बुजुर्ग से माफी मंगवाई और हिदायत देते हुए छोड़ दिया। जिला अस्पताल में लाइन में लगकर दवा ले रहे एक बुजुर्ग की जेब से एक चोर ने चालाकी से पैसे पार कर लिए। वहीं चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बुजुर्ग ने चोर को घटना स्थल पर ही रंगे हाथ पकड़ा और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। आज सुबह अस्पताल में लाइन में लगकर पर्चा बनवा रहे बुजुर्ग की जेब से एक चोर पैसे निकालता हुआ पकड़ा गया। दवा लेने आये कमल सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति की जेब मे हाथ डालकर चोर पैसे पार करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान उसे लोगों ने पकड लिया। लोगों ने जमकर पिटाई कर बुजुर्ग से माफी मंगवाकर चोर को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल में पुलिस चैकी होने के बावजूद भी ऐसी घटना चरम सीमाओं पर घठित हो रही हैं।