-
Breaking News श्री दाऊजी महाराज मेले के कुश्ती दंगल में आखिरी दिन भुगतान न होने को लेकर हुआ हंगामाः संयोजक ने दोष का ठीकरा मेला कमेटी पर मड़ा
Hathras Date : 26-09-2023 03:57:17हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल के आखिरी दिन गत रात्रि को संयोजक के बजट समाप्त हो जाने से हंगामें का माहौल पैदा हो गया। दंगल संयोजक के भाई कृष्णा जादूगर ने बताया चार दिन से लगातार 15 लाख रूपये खर्चा कर चुके हैं आज आखिरी दिन हमको हर कीमत पर पैसा मेला अघ्यक्ष द्वारा दिये जाने की बात कही गई थी किन्हीं कारण मेला अध्यक्ष ने उन्हें गति रात्रि को पैसा नहीं दिया जो कि अध्यक्ष के भरोसे पर दंगल शुरू करा दिया गया था। दंगल आगे बढ़ता गया। कुछ कुश्तीयों को तो पैसे मिले कुश्तियां एक लाख के आस पास चल रहीं थी नामी ग्रामी पहलवान अपना पहलवानी कौशल दिखा रहे थे और दंगल संयोजक को पता चला कि किन्हीं कारणवश दंगल के लिए पैसा आज नहीं मिल सकता। दंगल संयोजक ने अपने साथ होने वाली समस्या से कुछ पहलवानों को अवगत कराया और कहा मैं अपने पर्सनल चेक बुक से चेक दे रहा हूं कल आप इसे कैश करा लेना। पहलवान कहां मानने वाले थे। पहलवानों ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा अखाडे पर चढकर आयोजकों को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल के इतिहास में यह पहली बड़ी वारदात है। जिसमें संयोजक पलवानों का भुगतान करने में असमर्थ दिखाई देने लगे। जनता के कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना में अकेले संयोजक व आयोजकों की टीम को दोषी नहीं माना जा सकता क्योंकि चार दिन तक संयोजक अपने पैसे के बल पर दंगल निरंतर कराता रहा लेकिन अंतिम दिन जो कि मेला कमेटी से धनराशि आनी थी वह न मिलने की वजह से कार्यक्रम चौपट हो गया। उक्त दंगल के संबंध में जिलाधिकारी महोदय हो इस बात की जांच करानी चाहिए कि दंगल संयोजक द्वारा जानबूझकर दंगल नहीं कराया गया या मेला कमेटी के किसी कर्मचारी की कमी रही जिसकी भी कमी हो उसे दंड अवश्य देना चाहिए। दंगल में चर्चा इस बात का भी रहा कि अधिकांश कार्यक्रमों के चेक कार्यक्रम से पहले बट जाते फिर दंगल का चेक दंगल संयोजक पर कैसे नहीं पहुंचा। काश चेक समय से पहुंच चुका होता तो दंगज शांति पूर्ण तरीके से सफलती की ओर सम्पन्न होता है।
नवीनतम समाचार