Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=30_05_23_04_45_46_21199
  • Breaking News नगर पालिका में फाइलों के गायब होने का मामला गहराया

    नगर पालिका में फाइलों के
    Hathras Date : 30-05-2023 04:45:46
    हाथरस। नगर पालिका हाथरस फिर एक बार चर्चा में आ गई है। इस बार सम्पत्ति सम्बन्धित पत्रावलियों का नगर पालिका से गायब होने का मामला सामने आया है। नवनिर्वाचित चेयरमैन श्वेता चैधरी ने अधिशासी अधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया कि उनके सज्ञांन में आया है कि पालिका में सम्पत्ति से सम्बन्धित कई पत्रावलियां कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। पालिका के कर सगं्रहक (प्रभारी नजूल निरीक्षक) येशू राज शर्मा एवं सम्पत्ति लिपिक ममता गुप्ता द्वारा पूर्व अध्यक्ष के जहां भेजी गई थी। जो अभी तक वापिस नहीं आई हैं। उक्त मामले में दोनों कर्मियांे की अपने काम के प्रति घोर लापरवाही देखने को मिली। जिस के क्रम में आज सुबह 10बजे तक फाइल उपलब्ध न होने की स्थिति में सम्बन्धित दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आज हमारे जिला संवाददाता महेश चंदेल द्वारा चेयरमैन पति राजेश दिवाकर से बात की गई तो उन्होनें कहा कि ई0ओ0 ने बताया है कि कुछ  फाइलें पालिका के जायजे के दौरान गायब मिली थी वह फाइलें आ चुकी हैं। लेकिन फाइलों के अवलोकन के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि फाइलों के कागज पूरे हैं या नहीं।  अब देखने वाली बात यह है कि कहीं इन पत्रावालियों में भी कोई भ्रष्टाचार की बात सामने आए या न आए।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट एजेंसी से खुद सिलेंडर लेने पर कंपनी देती है पैसा!

  • Breaking News स्वास्थ विभाग का शव वाहन कंडम स्थिति में , लगाना पडता है ढक्का