-
Breaking पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार फायरिंग में दो के लगी गोली
Hathras Date : 26-09-2024 06:23:37हाथरस (राजपथ ब्यूरो) जनपद में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने किया तीन बदमाशों को गिरफ्तार। मुठभेड़ मंे दो बदमाश पुलिस की फायरिंग से हुए घायल। घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल। बता दे कि मोहित कुमार निवासी किसौली स्याना बुलंदशहर 23 सितंबर को वैगनार कार से ऑफिस के काम से आगरा गया हुआ था। वापस आते समय सासनी के गांव सठिया के निकट एक सफेद स्कॉर्पियो गाडी सवार बदमाशों ने उससे मारपीट और लूटपाट की। बदमाश उससे वैगनार कार, लेपटॉप, मोबाइल व नगदी आदि लूट कर ले गए। पुलिस ने इस वारदात में शामिल बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। सासनी-मडराक रोड पर गांव द्वारिकापुरी के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और इसके बाद पुलिस ने कांबिंग कर एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायल बदमाशों ने अपने नाम आकाश तोमर पुत्र पप्पू निवासी दिहौली जनपद अलीगढ और सुरेश पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी पला साहिबाबाद थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ बताए। तीसरे पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम मिन्टु पुत्र सत्यवीर निवासी पला साहिबाबाद थाना सासनी गेट अलीगढ़ बताया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई वेगनार कार घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
नवीनतम समाचार