Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=31_07_23_05_16_53_63315
  • ग्राउंड रिपोर्ट जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष महेश चंदेल की अध्यक्षता में हुई संपन्न

    जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष
    Hathras Date : 31-07-2023 05:16:53

    हाथरस। कल रविवार को मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक बृजबाला कुआं स्थित स्पाइसी दावत होटल में जिला अध्यक्ष महेश चंदेल की अध्यक्षता में हुई तथा बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ एम एल रावत का जोरदार फूल माला पहनाकर स्वागत किया। एम एल रावत ऑल इंडिया स्तर के संगठन में चयन समिति के अध्यक्ष बने हैं सभी पत्रकारों ने एक राय होकर उन्हें बधाई दी तथा मेला श्री दाऊजी महाराज वर्ष 2023 के होने वाले पत्रकार सम्मेलन में मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले कार्यक्रम कराए जाने की मांग रखी गई। समस्त पत्रकारों ने एक राय होकर निर्णय लिया कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं को मुहैया नहीं कराए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का निर्णय लिया है। योगी जी से मिलने समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकार निजी वाहन द्वारा चलेंगे। बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार अशोक रावत ने प्रेस क्लब हेतु भवन की मांग प्रबल की तथा जिलाधिकारी महोदय से मिलकर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु किया जाएगा अनुरोध। बैठक में पत्रकारों के साथ दोहरा रवैया अपनाने वाले लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत के साथ-साथ वरिष्ठ आला अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी करतूतों से अवगत कराया जाएगा क्योंकि आज जनपद में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी महोदय को छोड़कर नीचे तबके के कुछ अधिकारी उन दलाल लोगों को तथा हिस्ट्रीशीटर गुंडों को अपने साथ बिठाकर मान्यता प्राप्त पत्रकारों का अपमान करते हैं। पुलिसकर्मी व बाबू उसे अधिक तवज्जो देते हैं तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार के आने पर उसे सम्मान की दृष्टि से देखते तक नहीं है वह जानते हैं कि यह असल पत्रकार है सभी मिशन के मुताबिक काम करने वाले हैं दलाली आदि से दूर रहने वाले हैं इसलिए इनसे हमारा क्या लेना देना हमें तो वह आदमी अधिक पसंद है जो खुद खाए और हमको खिलाये, ऐसी नीतियों के खिलाफ जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करता है। बैठक में महेश चंदेल, एम एल रावत, अशोक रावत, जिनेंद्र कुमार जैन, पवन शर्मा, अतुल नारायण, नीरज चक्रपाणी आदि लोग मौजूद रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • demo demo dmo

  • Breaking News सासनी में हुईं बुजुर्ग की हत्या का हुआ खुलासाः पुलिस ने 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल