Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking 112वां विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज: का असीम अरूण द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन

    Hathras Date : 21-09-2023 07:49:16
    हाथरस । मा0 राज्य मंत्री (स्व0प्र0) समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार असीम अरूण ने (बल्देव छठ) के मौके पर ब्रज क्षेत्र का मशहूर 112वां विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन फीता काटकर किया। 
     मा0 मंत्री जी के मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन का फीता काटते ही मेला परिसर दाऊबाबा के जयकारों से गूंज उठा। परंपरा के अनुसार मा0 मंत्री जी ने शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर व गुब्बारे उड़ाए। इसके बाद सभी पैदल दाऊजी मंदिर पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने छप्पन भोग के दर्शन कर एवं मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। 
     इसके पश्चात् मा0 मंत्रीजी ने मेला रिसीवर कैम्प में आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्वात् मा0 मंत्रीजी सहित समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। 
     आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज बहुत ही खुशी का माहौल है, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रमों की प्रशंसा कर वंदना प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को उनकी मनमोहक प्रस्तुती पर बधाई दी। उन्होंने मेले में सभी आने वाले श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्गों एवं दर्शन हेतु समान रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पुरानी परंपरा को आगे लेकर जाना है, उन्होंने मंच के माध्यम से विश्व विख्यात कवि काका हाथरसी के नाम पर मार्ग को जाना जाये इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह आनंद का अवसर है सभी लोग मेले का आनंद लें।
     इस मौके पर मा0 दुर्ग विजय शाक्यजी क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाथरस ब्रज की देहरी कहलाती है, उन्होंने दाऊजी महाराज मेले के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि मेला हमारी संस्कृति की पहचान है, उन्होंने कहा कि हमारे देश पर विभिन्न धर्मों एवं बाहरी देशें के लोगों ने आक्रमण किया और हमारी संस्कृति, धरोहर को नष्ट करने का प्रयास किया फिर भी हमारा समाज और हमारी संस्कृति इन्ही भव्य मेलों की की वजह से जिंदा है। उन्होंने कहा कि यह ब्रज क्षेत्र का बहुत ही प्रसिद्ध मेला है। उन्होंने मंदिर की संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह मेला 15 दिन चलेगा। उन्होंने प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला नये कीर्तिमान हासिल करेगा। यह सांस्कृतिक और ब्रज की विरासत को संजोते हुए नए आयाम हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि मेले में सामाजिक समरसता और पर्यावरण पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सभी के जीवन में श्री दाऊजी महाराज की कृपा सदैव बनी रहे ऐसी उन्होंने प्रार्थना की।
     जिलाधिकारी ने अर्चना वर्मा ने कहा कि ब्रज क्षेत्र संस्कृति की धरोहर है विभिन्न पंरपराओं पर आधारित मेला आयोजित किये जाते हैं जो कि हमारी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने मेले आयोजन के संबंध में उसके इतिहास पर प्रकाश डालते हंुए कहा कि अंग्रजों के समय में मंदिर को नष्ट करने का प्रयास किया गया था। फिर भी वह हमारी संस्कृति और पंरपराओं को नष्ट नहीं कर पाये। मेले उद्घाटन में मा0 मंत्रीजी की उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
     प्राथमिक विद्यालय नगला धर्मा की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, श्रीमती मनू दीक्षित कवियत्री ने स्वागत गीत प्रस्तुत, सरजू बाई इंटर कॉलेज की छात्राओं ने ब्रज की देहरी पर आधारित ब्रज लोक नृत्य, हरचरण दास की छात्राओ ने राजस्थानी लोक नृत्य तथा राम चंद्र गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने कान्ह्य बरसाने में आ जईयो गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
     जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में मंच पर उपस्थित समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने माननीय मंत्री जी के आगमन पर माननीय मंत्री जी सहित अन्य पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों, विधायकगणों आदि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सूचना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग चतुर सिंह तथा महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा किया गया।
     इसके पश्चात् मा0 मंत्रीजी ने कुश्ती दंगल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
     इस मौके पर मा0 दुर्ग विजय शाक्यजी क्षेत्रीय अध्यक्ष, मा0 दिनेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, मा0 विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, मा0 विधायक इगलास, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्वते चौधरी, जिला प्रभारी चौ0 देवेन्द्र सिंह, पूर्व सासंद राजेश दिवाकर, मा0 सासंद प्रतिनिधि, मा0 ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, मा0 ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी/मेला प्रभारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट आशुतोष कुमार सिंह, स्टैनो जिलाधिकारी शीलेंद्र कुमार, जितेन्द्र वर्मा, शैलेष कृष्ण बर्मन, मेंला लिपिक नंदकिशोर, रवि शर्मा, एल0बी0सी0 लिपिक सुनील कुमार, प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया से संवाददाता/छायाकार, एन0सी0सी0 केडेट्स, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राऐं, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

    --------------------------------------------------------------

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउण्ड रिपोर्ट मेला श्री दाऊजी महाराज का हुआ श्रीगणेशः बच्चों ने निकाली स्काउट गाइड रैली, डीएम ने की पूजा, 21 को प्रभारी मंत्री करेंगे शुभारंभ

  • Breaking News घण्टाघर पर अवैध अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का बुलडोजर