-
Breaking फर्जी आईडी से रूम बुक कराने के मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की हुई बैठक
Hathras Date : 27-06-2023 05:40:00हाथरस। हाथरस में विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक मेंडू गेट स्थित गोपाल धाम में हुई। इसमें शहर के रामोजी रिसॉर्ट में फर्जी आईडी लगाने के मामले में गहरा गुस्सा व्यक्त किया गया। बता दें कि 4 दिन पहले शहर के अलीगढ़ रोड स्थित रामोजी रिसॉर्ट में एक युवक एक महिला को ले आया था। उसने दूसरी महिला की फर्जी आईडी लगाकर कमरा बुक कराया था। किसी तरह से उस महिला के पति को इस बात की जानकारी हो गई थी कि उसकी पत्नी की फर्जी आईडी लगाकर रूम बुक कराया गया है। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने रूम लेने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया था। फर्जी आईडी उपलब्ध कराने में दो अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इसी मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद की यह बैठक हुई। इसमें काफी महिलाएं भी शामिल थीं। बैठक में वाष्र्णेय वूमेन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने कहा कि इस कृत्य में जो और लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। जायंट्स ग्रुप की अध्यक्ष पूजा वाष्र्णेय ने कहा नारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और परिवारों को तोड़ने की कूचेष्टा चलाई जा रही है। जिससे समाज का ताना-बाना टूटने का डर रहेगा। इसको बचाने के लिए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
