-
ग्राउंड रिपोर्ट किला खाई में हो रहे अतिक्रमण को लेकर डीएम के समक्ष समाजसेवियों ने उठाई आवाज
Hathras Date : 27-07-2023 05:25:11हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज किला हाथरस को लेकर कुछ गणमान्य नागरिकों ने जिलाधिकारी के समक्ष आवाज उठाते हुए कहा है कि आज जहां उत्तर प्रदेष में राम राज्य की लहर है। योगी जी के द्वारा बडे-बडे माफियाओं को लाइन में लगाया गया है और बुलडोजर चलाया गया है। लेकिन हाथरस में बुलडोजर की अति आवश्यकता है क्योकि मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर में अतिक्रमण कारियों ने व्यापक रूप से अतिक्रमण कर रखा है। खास बात तो यह है कि इन अतिक्रमण कारियों को विधुत विभाग ने किस ग्राउण्ड पर कनैक्शन दिये। और नगरपालिका द्वारा पानी की व्यवस्था कैसे हुई। रही बात गंदे पानी के निकास तो इन अतिक्रमणकारियों ने अपनी अपनी नालियां किला खाई की तरफ मोड़ दी हैं और किला खाई में गंदगी का साम्राज्य हो गया है कभी हाथरस के राजा दयाराम ने यह पानी की झीलें, दुश्मन द्वारा चढाई करने के अवरोध के लिए बनाई थी। लेकिन इसका फायदा उठा रहे हैं अतिक्रमणकारी विधुत विभाग की बात करें तो किरायेदार को मालिक के द्वारा यह शपथ पत्र देना होता है कि मुझे कनैक्शन देने पर कोई ऐतराज नहींे है और यदि मालिक की हैसियत से कनैक्शन लेने पहुंचता है तो उससे बयनामा आदि के कागज मांगे जाते हैं। लेकिन राजा दयाराम की इस खाई पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से विधुत विभाग ने सम्पत्ति मालिक का शपथ पत्र क्यों नहीं मांगा।
नवीनतम समाचार