-
उल्लंघन रेल विभाग की बाउंड्री पार कर किया जाता है कानून का उल्लंघन
Hathras Date : 28-06-2023 05:28:58हाथरस। बरेली मथुरा जाने वाले रेल मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा आबादी क्षेत्र में बाउंड्री वॅाल कर दी है। लेकिन हाथरस से इग्लास फाटक तक इस बाउंड्री वाॅल को भी जगह छतिग्रस्त कर दिया गया है तथा इस पर सीढी लगाकर लाइन पार की जाती है। जो अवैध ही नहीं घटना कारक भी हो सकती है। पिछले दिनों लगातार दर्जनों मौत बाउंड्री न होने की वजह से हो गई थी। जिसकी लगातर शिकायत पर रेल प्रशासन ने बाउंड्री व्यवस्था की। लेकिन रेल लाइन के निकट आवास वाले लोगों द्वारा सीढी आदि बनाकर रेल के नियमोें का पुनः उल्लंघन किया है। एैसी स्थिति में रेल प्रशासन को सीसीटीवी कैमरा लगाकर रोड पार करने वाले लोगों को चिन्हित करना चाहिए तथा मौके पर आरपीएफ की ड्यूटी लगाकर रेलवे लाइन पार करने पार वाले लोगों के खिलाफ रेल विभाग के नियमानुसार माकूल धाराओं में जेल भेज दिया जाना चाहिए।
नवीनतम समाचार