-
ग्राउंड रिपोर्ट भवन के उद्घाटन से पहले ही आई दरारें
Hathras Date : 28-06-2023 05:30:28सादाबाद। लाखों की कीमत से बनाया गये भवन के उद्घाटन से पूर्व दरारें आने लगी है। सादाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंजौली में कचरा प्रबंधन केंद्र जिस केंद्र की दीवारों में अभी से दरारें आने लगी है। जबकि ठेकेदार द्वारा सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है। इसके बावजूद भी दीवारों का चटकना अपने आप में अहम है। कहीं ना कहीं कुछ तो है, जिसकी वजह से कचरा प्रबंधन केंद्र की दीवारें उद्घाटन से पूर्व ही चटक गई है। वहीं अधिकारियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। यदि मानकों को ध्यान में रखा होता और समय-समय पर की जांच की गई होती तो शायद दीवार क्षतिग्रस्त न होती।
नवीनतम समाचार