Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=11_09_23_08_31_02_90480
  • Breaking मेला श्री दाऊजी महाराज का: एसडीएम द्वारा लिया जायजा

    मेला श्री दाऊजी महाराज का:
    Hathras Date : 11-09-2023 08:31:02

    हाथरस 11 सितम्बर। मेला श्री दाऊजी महाराज को भव्य बनाने के लिए एसडीएम सदर रवेंद्र सिंह लागातार पसीना वहा रहे है।सोमवार को दो दिन की बरसात के बाद एसडीएम सदर रवेंद्र सिंह ने सभासद अभिषेक राज के साथ पहुँच कर मंदिर की रंगाई पुताई, साफ-सफाई, पथ प्रकाश, पेयजल, टीन शेड तथा टूटे मार्गो की मरम्मति करण के अलावा मेले की व्यवस्थाओं को जल्द से दुरुस्त करने को सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही एसडीएम सदर रवेंद्र सिंह ने सभासद अभिषेक राज के साथ शिविर की टूटी हुई बाउंड्रीवाल का नीम खुदवाकर निर्माण कार्य भी शुरू कराया और कहा मेले मे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं रहेगी। मेले के लिए कल जिलाधिकारी भी उच्च अधिकारियो के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने आएँगी। वहीं एसडीएम सदर रवेंद्र सिंह ने पालिका कर्मियों को मशीन लगाकर जल्द से जल्द बरसात से हुए जल भराव को ख़त्म करने के लिए मशीन लगाए जाने की बात की तथा मेला ठेकेदार रविंद्र सिंह से मंदिर परिसर मे दाऊ बाबा, रेवती मैया, राधा कृष्ण व भगवान शंकर की कला कृतियाँ बनाने के लिए कहा। इस मौक़े पर श्याम चौधरी, अरुण निर्मल, आकाश शर्मा, मिलन अग्निहोत्री, दिलीप डब्बू, सूरज हसमुख, बाबू चौहान, नथी लाल पारासर, मेला लिपक रवि शर्मा, नंदकिशोर, तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News बागला काॅलेज पर दो गुट आपस में भिड़े

  • ग्राउंड रिपोर्ट सांसद, विधायक व जिलाधिकारी जलेसर रोड की समस्या को लेकर हुए एक राय , शीघ्र होगा निर्माण कार्य, जनता को मिलेगी राहत