-
ग्राउंड रिपोर्ट रक्षाबन्धन के पर्व पर बाजारों में दिखने लगी रौनकः एक लाख रूपये तक की राखी बिकने की संम्भावना, घेवर के बाजार में शक्तिवर्धक घेवर का भी हल्ला
Hathras Date : 28-08-2023 04:02:27हाथरस। भाई-बहन के पर्व रक्षाबन्धन पर बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। इस वर्ष खास बात देखने को यह मिल रही है कि बडी बडी महंगी राखियां बाजार में दिख रहीं हैं। इस वर्ष सोने चाॅदी की राखियां भी बाजार में सजी है। एक लाख रूपये तक की कीमत की राखियां भी बिकने वाली है। अगर बाजार कहीं थमते दिखाई दे रहे है तो त्यौहारों पर लगने वाले जीएसटी से चकढ़ाने लगे हैं। रक्षाबन्धन के इस भाई-बहन के त्यौहार पर जहां योगी आदित्यनाथ बहनों के लिए किराया फ्री कर देते हैं वहीं जीएसटी पर भी 2 दिन के लिए छुट हो जानी चाहिए जिससे त्यौहार पर और भी बढेगी। इस वर्ष का रक्षाबन्धन का शुभमुहूर्त 30-31 अगस्त को मनाया जा रहा है। खास बात यह भी है कि इस वर्ष देशी घी के बनाए हुए घेवर व शुद्ध वनस्पति से बनाने वालों के गोदाम भरे हुए है। और लगातार घेवर बनाए जा रहे हैं। यह त्यौहार मिठास भरा त्यौहार है घेवर का अलग ही महत्व है तथा इस त्यौहार के बाद अलविदा हो जाता है। घेवर भी पिस्ता घेवर, मलाई घेवर, चाॅकलेट घेवर, केसर घेवर, बादाम घेवर ओर तो ओर अब तो शक्तिवर्धक घेवर भी बना रहा है।
नवीनतम समाचार