Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking छात्र की हत्या के खुलासे पर परिजन दिखे असंतुष्ट सीबीआई जांच की रखी मांग

    Hathras Date : 28-09-2024 05:16:55

    हाथरस। (राजपथ ब्यूरो) डीएल पब्लिक स्कूल में हुई छात्र कृतार्थ की हत्या के खुलासे और पुलिस की कहानी पर परिजन नहीं दिखे संतुष्ट। परिजनों ने सीबीआई जंाच कराने की रखी मांग। कृतार्थ की मौत के बाद से परिवार और गांव में गम का महौल है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, मां गुमसुम बैठी हुई है। कृतार्थ के दादा मान सिंह का कहना है कि पुलिस ने जो तांत्रिक क्रिया वाली कहानी को बताकर खुलासा किया है, वह गलत है। पुलिस ने सही तरीके से खुलासा नहीं किया है। घटना की कोई ठोस वजह पुलिस नहीं बता पा रही है। मामले में सीबीआई जांच  होनी चाहिए, जिससे घटना का दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। परिजनों का यह भी कहना है कि अगर इस विद्यालय प्रबंधक के सत्ताधारी मंत्री से संबंध नहीं होते तो अब तक पुलिस बुलडोजर चला चुकी होती, अभी तक हमें यह नहीं पता है कि आखिर हमारे बच्चे पर ही क्यों तंत्र क्रिया की गई। हाथरस के गांव रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल में आसपास के 20 गांवों के करीब 700 बच्चे पढ़ते थे। गांवों के अलावा जिला अलीगढ़, सिकंदराराऊ, मथुरा एवं राजस्थान के बच्चे भी पढ़ते थे। अब अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई की चिंता सता रही है। इनमें से कुछ अभिभावकों ने स्कूल को पूरे साल की फीस का अग्रिम भुगतान कर दिया था। अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने इस स्कूल की किताब और यूनिफॉर्म दिलवा दी है और पूरे साल की फीस एकमुश्त जमा कर दी। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने लगभग 20 लाख रूपये का कर्जा ले रखा था उसे डर सताने लगा था कि कर्ज की वजह से वह स्कूल से हाथ न धो बैठे। प्रबंधक के तांत्रिक पिता के कारण तंत्र मंत्र के चक्कर में छात्र की हत्या कर दी गई। 

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात : स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा को सासनी गेट पर लगवाने का दिया सुझाव

  • Breaking हाथरस लोकसभा सीट पर मतदान जारी : 1 बजे तक मतदान 37.72 प्रतिशत, ग्रामीणों ने किया मतदान से बहिष्कार