-
अमेरिका चीन के ‘जासूसी ग़ुब्बारे’ को अमेरिका ने कैसे गिराया, रक्षा मंत्रालय ने बताया
देश विदेश Date : 06-02-2023 12:11:23Enter Deअमेरिका के आसमान में दिखे चीनी बलून को गिराने के बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि इसके गिराने के आदेश देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिए थे.उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि शनिवार दोपहर को अमेरिका के उत्तरी कमांड के एक लड़ाकू विमान ने सफलतापूर्वक चीने के भेजे गए ऊंचाई से सर्विलांस करने वाले स्पाई बलून को गिरा दिया है. ये चीन का बलून था और इसका मलबा दक्षिण कैरोलिना के पास समंदर में गिरा है.लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने आदेश दिया था कि किसी अमेरिकी नागरिक को नुक़सान पहुंचाए बिना जल्द से जल्द इस सर्विलांस बलून को नष्ट करने का मिशन शुरू किया जाए.scription

नवीनतम समाचार