हाथरस। किन्नरों के दो गुट आपस में उस समय भिड़ गये जब एक बारात के मुखिया से मनीषा किन्नर गुट व नितिन किन्नर गुट आदि आपस में भिड़ गये। दोनों गुट नेग मांगने वाले क्षेत्र को अपना अपना बता रहे थे इस तरह की घटनायें इन गुटों में अक्सर होती रहती हैं मामले को लेकर नितिन किन्नर ने न्यायलाय के आदेश पर एक मुकदमा थाना कोतवाली सदर में दर्ज कराया है जिसमें नितिन का कहना है जब मैं नेग मांगन गया तो मनीषा आदि लोगों ने मुझे पकड़कर मेरे साथ अभद्रता की व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली.गलौज व जान से मारने की धमकी दी।