हाथरस। गंगा दशहरा पर सदर क्षेत्र की नहरो में बच्चे बुढे और युवाओं ने लगाई डुबकी उड़ाई पतंग खूब बिके तरबूज भी। आपको बता दें कि गंगा दशहरा के पर्व की हिंदू धर्म में काफी मान्यता है इस दिन लोग अपने नजदीक के गंगा घाटों पर डुबकी लगाने जाते हैं वहीं कुछ लोग जो गंगा घाट पर नहीं पहुंच पाते हैं वह अपने जिले की नजदीकी नेहरो पर डुबकी लगाकर गंगा दशहरा का पर्व मनाते हैं इस दिन बच्चों और युवाओं के द्वारा खूब पतंग बाजी भी हाथरस जिले में की जाती है और जमकर तरबूजे भी खरीदे जाते हैं जिस के क्रम में आज हाथरस सदर से होकर गुजरने वाली मेंडू नहर और अलीगढ़ रोड़ नहर पर युवाओं और बुजुर्गों के द्वारा गंगा दशहरा के पर्व पर जमकर डूबकी लगाकर पतंगबाजी भी की गई है।