Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=23_06_23_05_33_45_37179
  • ग्राउंड रिपोर्ट जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीज घण्टों इन्तेजार बाद लौटे वापस ,अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा रहने से निराश हुए मरीज

    जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीज घण्टों इन्तेजार बाद लौटे वापस
    Hathras Date : 23-06-2023 05:33:45

    हाथरस। हाथरस के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड कक्ष में शुक्रवार को ताला लटका रहा। इसकी वजह से मरीज काफी परेशान रहे और बिना अल्ट्रासाउंड करा ही वापस लौट गए। जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ-साथ संसाधनों का भी अभाव है। बागला जिला अस्पताल में चिकित्सकों के 25 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष केवल 10 चिकित्सक तैनात हैं। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के 2 पद स्वीकृत हैं, लेकिन अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट ही तैनात है। रेडियोलॉजिस्ट को इमरजेंसी ड्यूटी भी करनी पड़ती है। ऐसे में जिला अस्पताल में 3 दन ही अल्ट्रासाउंड होते हैं। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हुए। अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीज काफी देर तक इंतजार में बैठे रहे। जब अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला नहीं खुला तो यह मरीज वापस लौट गए। कुछ मरीजों का कहना था कि अब उन्हें प्राइवेट चिकित्सक के यहां जाकर अल्ट्रासाउंड कराना होगा। अल्ट्रासाउंड कराने आई गांव पापरी निवासी शशि का कहना था कि पिछले कई दिन से उनके पेट में दर्द है। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया था, तो चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा था। आज की डेट दी गई थी, लेकिन आज अल्ट्रासाउंड ही नहीं हो रहे। इसलिए मैं वापस जा रही हैं। छोटा नवीपुर निवासी पूनम का भी कहना था कि पेट में दर्द होने के बाद चिकित्सक की सलाह पर है। अल्ट्रासाउंड कराने आई हैं। लेकिन अल्ट्रासाउंड रूम में ताला लगा है। गांव नगला वीसिया निवासी शशि का कहना था कि चिकित्सक से उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सक ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने को कहा था। इसीलिए अल्ट्रासाउंड कराने आई है। आज अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे। कम से कम इतनी तो जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी जानी चाहिए कि किस दिन अल्ट्रासाउंड होते हैं। वहीं इस सिलसिले में बांग्ला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सूर्य प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती है। उन्हें इमरजेंसी ड्यूटी भी करनी पड़ती है। इसलिए सप्ताह में 3 दिन ही ओपीडी में ड्यूटी कर पाते हैं।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट फोन पर बात न करने पर युवती को दी जान से मारने की धमकी

  • ग्राउंड रिपोर्ट एडीएम द्वारा कैलोरा बरवाना रोड़ के निर्माण के आश्वासन पर हुआ आमरण अनशन समाप्त