Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=30_08_23_05_08_09_21032
  • Breaking News ऑनलाइन शाॅपिंग के ट्रैंड से फीका पड़ा बाजार

    ऑनलाइन शाॅपिंग के ट्रैंड से
    Hathras Date : 30-08-2023 05:08:09

    हाथरस। रक्षाबंधन का त्योहार और ऑनलाइन का बाजार इस वक्त धमाल कर रहा है भले ही किसी ग्रहणी को साड़ी खरीदनी हो या सौंदर्य का सामान खरीदना हो या इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने हो या गिफ्ट में देने के लिए मीठा या नमकीन सभी ऑनलाइन उपलब्ध हो रहे हैं। ऑनलाइन की बिक्री की वजह से लोकल दुकानदारों पर भारी असर पड़ रहा है। जहां मिठाईओं की दुकान पर लंबी-लंबी कटारे भारी भीड़ अक्सर इस त्यौहार पर दिखाई दिया करती थी वह दिखाई नहीं दे रही है बल्कि पंखा लेकर हाथ हिलाते हुए घेवर की मक्खियों से रक्षा करते हुए जरूर दिखाई दे रहे हैं। बात रही घटिया और बढ़िया की तो वह ऑनलाइन में लोग अधिक विश्वास कर रहे हैं क्योंकि ऑनलाइन सारी फॉर्मेलिटी पूरा करके एक नंबर के साथ व्यापार करता है ऑनलाइन पर व्यापारी कम मार्जिन पर बड़े स्तर पर व्यापार करते हैं। उसी का परिणाम है कि आज पूरे देश में ऑनलाइन लोकल बाजारों पर हावी होता जा रहा है। इस वर्ष भी रक्षाबंधन ऑनलाइन के बाजार में अधिक दिखाई दे रहा है। ऑनलाइन राखी आ रही है, ऑनलाइन गिफ्ट आ रहे हैं, ऑनलाइन मिष्ठान आ रहे हैं, ऑनलाइन नमकीन आ रही है, ऑनलाइन सब कुछ हो रहा है लोकल लोगों पर विश्वास का भी कारण ऑनलाइन सक्सेसफुल है। इस और भी लोकल व्यापारियों को ध्यान देना चाहिए लोकल दुकानदारों को ध्यान देना चाहिए कि क्वॉलिटी मेंटेन करनी चाहिए, क्वालिटी गिरने के बाद उन्हें कोई पूछने वाला नहीं होगा जब उन्हें अच्छा और बढिया और सही कीमत पर ऑनलाइन में मिलेगा तो सभी लोग ऑनलाइन के हो कर रह जाएंगे और लोग अपनी अपनी महंगी दुकानों को ताकते ही रहेंगे। यह वरिष्ठ पत्रकार महेश चंदेल की रिपोर्ट। 

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking शिवमंदिर पर डीजे को लेकर हुआ विवाद : जमकर चले लाठी-डंडे और हुआ पथराव कई घायल

  • ग्राउंड रिपोर्ट मेहरा गेस्ट हाउस के सामने रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव