-
ग्राउंड रिपोर्ट 66 वर्षीय वृद्ध को लात घूंसों से मारमार कर किया गंभीर घायल, मुकद्मा पंजीकृत, अभियुक्तों की तलाश जारी
Hathras Date : 31-05-2023 04:58:25हाथरस। सीनीयर सिटिजन को जान से मारने की नियत से लहुलुहान कर साथा में पुत्र वधु को पीट कर गंभीर घायल कर दिया। घटना के संबंध में एक मुकद्मा थाना कोतवाली सदर में पंजिकृत कराया गया है जिसमें शिवम पुत्र हरेन्द्र वीरेन्द्र, नवरत्न पुत्र गण दाऊदयाल निवासी मालिन गली हाथरस। कोतवाली हाथरस ने अशोक कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद जिसकी उम्र 66 वर्ष है, जिसको एक आंख से दिखाई नहीं देता है दूसरी आंख से कम दिखाई देता है तथा काफी लंबे समय से बीमार चल रहा है। 13 05 23 को शाम को दवा लेने मालिन गली से अपने पुत्र वधु मनीषा के साथ जा रहा था कि उसी वक्त तीनों अभियुक्तों ने एक राय होकर वृद्ध को पकड़ लिया और मारपीट व गाली गलौज करते हुए कहने लगे कोर्ट में दादलाई सम्पत्ति के मामलें में पैरोकारी करना बंद कर दे अन्यथा तुझे व तेरे परिवार के लोगों को मौत के घाट उतार दिया जायेगा। कहते हुए लात घूंसों से जमकर पिटाई की जिसकी वजह से काफी चोटें आईं और असहनीय दर्द हुआ। रास्ते में चलते लोगों ने मुझे बचाया। उक्त मामले में थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त मामले में थाना पुलिस ने धारा 323 504 325 308 के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
नवीनतम समाचार