Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking News सासनी में हुईं बुजुर्ग की हत्या का हुआ खुलासाः पुलिस ने 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    Hathras Date : 05-08-2023 05:22:41

    हाथरस/सासनी। दिनांक 01.08.2023 को वादी रवेन्द्र सिंह पुत्र डिप्टी सिंह निवासी खिटौली कटेलिया थाना सासनी जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खिटौली मे वादी के पिता डिप्टी सिंह पुत्र चंद्रसेन निवासी खिटौली थाना सासनी अपने गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे तो रास्ते मे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसके उपरान्त स्वॉट टीम व थाना सासनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अथक- प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन , टेक्निकल एड व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रकाश में आये 02 आरोपी लोकेश व कन्हैया को इगलास रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 रिवाल्वर 32 बोर ,04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर  व एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल न0 यूपी 86जेड 8212 बरामद हुए है । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त प्रमोद व विष्णु पुत्रगण लाल बहादुर निवासीगण खिटौली थाना सासनी के भाई बबलू की वर्ष 2001 में हुई हत्या के मामले में मृतक डिप्टी सिंह व उसका पुत्र रविन्द्र जेल गये थे। जिस कारण प्रमोद व विष्णु, मृतक डिप्टी सिंह से अन्दरुनी रंजिश रखते थे। डिप्टी सिंह की हत्या कर अपने भाई बबलू की हत्या का बदला लेना चाहते थे। इसी के चलते शातिर अपराधी प्रमोद ने अपने दोस्त लोकेश व कन्हैया व अपने भाई विष्णु के साथ मिलकर दिनांक 25जुलाई को डिप्टी सिंह की हत्या करने की योजना बनायी एवं स्वयं थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ के हत्या के पुराने मुकदमें में जमानत तुडवाकर दिनांक 31जुलाई को न्यायालय हाजिर होकर जेल चला गया। जिससे डिप्टी सिंह की हत्या होने के बाद मृतक डिप्टी सिंह के परिजन उसके विरुद्ध नामजद मुकदमा करें और मुकदमे से वह छूट जाये । इसी योजना के अनुसार अभियुक्त विष्णु व लोकेश एवं कन्हैया के साथ मिलकर दिनांक 01/08/2023 को डिप्टी सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। उपरोक्त घटना मे कुल 04 आरोपी प्रकाश में आये है, जिनमे से आरोपी लोकेश व कन्हैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा आरोपी प्रमोद पूर्व से जेल मे है, जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा आरोपी विष्णु की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त प्रमोद व विष्णु उपरोक्त पूर्व में जेल जा चुके है, आरोपी प्रमोद के विरुद्ध जनपद हाथरस,अलीगढ व आगरा में हत्या, लूट व गैंगस्टर आदि के अभियोग पंजीकृत है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News केशव प्रसाद मौर्या का हाथरस आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

  • Breaking आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग: कई झुलसे, दो डिब्बे खाक, चीख-पुकार के बीच राहत कार्य