-
ग्राउंड रिपोर्ट चेयरमैन श्वेता दिवाकर आज लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में हुई शामिल
Hathras Date : 01-06-2023 05:13:25हाथरस। आज नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों के लिए गुरुवार को एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्याशाला आयोजित की गई। आयोजन में हाथरस की नवनिर्वाचित चेयरमैन श्वेता दिवाकर ने की सहभागिता। यह आयोजन राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ नगर विकास मंत्री एके शर्मा की ओर से किया गया। सुबह के सत्र में कार्यशाला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं शाम को चार बजे कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही तेज रफ्तार विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की बात कहते रहे हैं। प्रदेश में चुने गये महापौर और अध्यक्षों को सदन और बोर्ड संचालन से जुड़ी बारीकी के बारे में बताया गया। विकास कार्यों के लिए योजना बनाने से लेकर फंड जुटाने तक और योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी क्या भूमिका होती है। ऐसे की मुद्दों के बारे में कार्यशाला में बताया गया।
नवीनतम समाचार