-
मारपीट विद्युत संविदा कर्मियों को मैजिक ड्राइवर आदि लोगों द्वारा मारपीट कर किया घायल
Hathras Date : 01-07-2023 05:35:54हाथरस। विद्युत विभाग के संविदा कर्मी राहुल शर्मा व नगीना कुमार को एक वाहन द्वारा टक्कर मार दी व टक्कर मारकर भाग जाने में सफल हो गया जिसे पीछा कर नगीना व राहुल ने पकड लिया। जो कि मैजिक लोडर युपी 86 टी 9398 में सवार थे। जब उनसे अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया गया तो वह अपने अन्य 8-10 साथियांे को फैक्ट्री से आवज देकर बुला लिया और सभी ने जमकर पीटा किसी तरह जान बचाकर राहुल शर्मा भाग जाने में सफल हो गए। जिन्हांेने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों के शिकायत करने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामला शांत किया। वहीं संविधा कर्मियों ने अपने साथ हुई घटना के बारे में लिखित तहरीर थाना हाथरस गेट को देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
नवीनतम समाचार