Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=01_08_23_04_42_28_18282
  • Breaking News चोरी के झूठे मुकद्मे से बचने के लिए जाम लगाया, पानी की टंकी पर चढी और अब जिलाधिकारी से करने लगी फरियादः महिला समाजसेवी सुनीता सिंह ने आज कलैक्टैªड पहुंचकर जिलाधिकारी की गाड़ी का किया घेराव

    चोरी के झूठे मुकद्मे से बचने के लिए जाम लगाया, पानी की टंकी पर चढी और अब जिलाधिकारी से करने लगी फरियादः
    Hathras Date : 01-08-2023 04:42:28

    हाथरस। 26-12-2020 को अम्बेडकर मूर्ति के पास नगला लाला दो पुलिया वाली गली में अवैध रूप से विद्युत चोरी करने के सम्बन्ध में सुनीता सिंह को जो कि समाजसेविका हैं एवं समाज से जुडे़ सभी छोटे बडे आन्दोलन में अपना सहयोग प्रदान करती है। ज्ञात हो कि राम कुमार अवर अभियन्ता 33/11 केबी उपकेन्द्र नवीपुर गिजरोली हाथरस द्वारा धारा 335 का अभियोग गलत तरीके से पंजीकृत कराया गया था। जबकि उक्त मकान से सुनीता सिंह का कोई सम्बन्ध नहीं है यह जानकारी सुनीता सिंह के द्वारा दी गई। सुनीता सिंह ने यह भी बताया कि उक्त मकान स्व0 श्री केला देवी के नाम से है तथा विद्युत कनैक्शन भी मृतक के नाम से है जबकि उक्त अभियोग मेरे नाम पर दर्ज कराया गया है। जो कि निरस्त होने योग्य है। उक्त प्रकरण को लेकर सुनीता सिंह कई बार आन्दोलन कर चुकी है जिसमें एक बार रेलवे क्राॅसिंग पुल के निकट धरना प्रदर्शन किया तथा घण्टों जाम जैसी स्थिति पैदा की। उसके उपरान्त घास की मण्डी स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिस पर विद्युत अधिकारियों ने उन्हें आस्वासन दिया था कि उनके ऊपर लगाये आरोप की जांच कर झूठा पाए जाने पर निरस्त कर दिया जाएगा। लेकिन इस प्रक्रिया को काफी लम्बा समय हो गया अधिकारियों के भी स्थानांतरण हो गए लेकिन समाजेसेवी सुनीता सिंह को न्याय न मिलने पर आज दोपहर लगभग 00ः01 बजे कलैक्टैªड पहंुची गई और कलैक्टर की गाडी के सामने बैठ गई और कहने लगी मैं जब तक नहीं जाउगी जब तक जिलाधिकारी महोदय मेरे साथ हुए अन्याय व झूठे मुकदमे को समाप्त नहीं कर देंगी। सुनीता सिंह ने यह भी कहा कि कोई भी विद्युत टीम चोरी का छापा मारने जाती है तो जिस केविल द्वारा विद्युत चोरी की जाती है और जिस जगह कट होता है उसकी वीडियो फिल्म सबूत के तौर पर साथ ले जाते है तथा मुकद्मा चलेन पर वह प्रस्तुत की जाती है। यदि विद्युत कर्मी  मेरे खिलाफ चोरी करने का सबूत मुझे दिखादे तो मैं आज ही जिलाधिकारी की समझ अपने आप को गुन्हागार मांगते हुए विद्युत संयोजन सहित भुगतान करने को तैयार हूँ।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking विराट-रोहित के बाद जडेजा का भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास: अन्य फॉर्मेट्स में उनका योगदान लगातार जारी रहेगा

  • हादसा जनपद हाथरस में हुए सड़क हादसों में तीन की मौत