सासनी। थाना सासनी कोतवाली क्षेत्र निवासी पवन कुमार पुत्र मोहन लाल ने न्यायालय के माध्यम से थाना कोतवाली सासनी में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि अभियुक्त गण ललित उर्फ ठाकरे पुत्र सीताराम निवासी चिन्ताहरण के पास सासनी, अमित, प्रदीप, राकेश, विमल, मंगल, विशाल, कुलदीप, चन्द्रमोहन पुत्र सीताराम निवासी अग्रवाल मौहल्ला सासनी इन लोगों द्वारा ललित उर्फ ठाकरे सासनी में एक ड्राॅ स्कीम एलवी के नाम से चलाई थी। जिसमें 500 रूपये प्रतिमाह देने की किस्त होती थी। जिसमें ड्राॅ में हर माह इनाम खोलता था। इस ड्राॅ में 30 महीने तक के लिए सदस्य को पैसे जमा करने होते थे तथा इस स्कीम में ललित के परिवार जन व आदि लोग शामिल थे। यह लोग सदस्य से मासिक किस्त लेने आते थे। इन्हीं लोगों के सहयोग से करीब 1 मार्च 2021 को ललित उर्फ ठाकरे साजिशन कस्बे से लगभग करोडों रूपया लोगों का लेकर मय बच्चों के सासनी छोडकर भाग गया। उपरोक्त व्यक्ति मेरे भी 30 हजार रूपये लेकर भाग गया है तथा अब भी परिवार जनों के सम्पर्क में है। इन लोगों से सदस्य जब पैसे मागंने जाते हैं तो ये मारपीट करते हैं। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सासनी पुलिस ने जांच आरंम्भ कर दी है।