-
Breaking भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 116 की मौत की पुष्टि: मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति की संवेदना व्यक्त
Hathras Date : 02-07-2024 05:18:00हाथरस/एटा (राजपथ ब्यूरो) हाथरस जिले के सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में भोले बाबा सत्संग के दौरान एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। सत्संग सुनने पहुंची हजारों की भीड़ जब सत्संग होने के बाद बाहर निकल रही थी तभी एकाएक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 60 श्रद्वालुओं से अधिक की मौत की आशंका है। मृतकों में हाथरस और एटा के रहने वाले हैं। मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल रवाना हो गए हैं। अब तक 25 शव एटा पोस्टमार्टम गृह पर लाए जा चुके हैं। मृतकों में कई महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। घटना एटा सिकंदराराऊ के बार्डर की है। एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी ने हादसे में 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें 25 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे पर संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं घटना के बाद केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, मंत्री संदीप सिंह, डीजीपी उ0प्र0 सरकार तत्काल हाथरस के लिए हुए रवाना। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच को लेकर विशेष कमेटी गठित की हैं। सिकन्द्राराऊ सीएचसी पर मौजूद जिलाधिकारी आशीष कुमार के मुताबिक घटना में लगभग 60 से अधिक श्रद्वालुओं की मौत की आशंका है।
नवीनतम समाचार