Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी: ने किया भूरापीर क्षेत्र का निरीक्षण

    Hathras Date : 02-11-2023 07:03:36
    हाथरस! पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने भूरापीर क्षेत्र से सफाई सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सफाई कार्य कर औचक निरीक्षण किया तथा सफाई व्यवस्था की स्थिति को जाना पालिकाध्यक्ष ने मौके पर ही सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं के समाधान के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्थानीय लोगों द्वारा कूड़ा न उठने, पुलियाॅ टूटी होने तथा पानी की लीकेज की शिकायत पालिकाध्यक्ष से की गई। जिस पर उन्होंने सम्बन्धित वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर चैक किया तथा सफाई निरीक्षण महेश वर्मा को समस्या के निरीक्षण हेतु आदेशित किया बागमूला चौराहे तथा भूरापीर पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत पर मौके पर ही सम्बन्धित कर्मचारियों को बुलाकर लाइट ठीक कराने का कार्य कराया। उक्त चौराहे पर पानी की लीकेज की समस्या के समाधान के लिये जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही उन्होंने गली नं0 3 डोर टू डोर कूड़ा क्लैक्शन के लिये आने वाले वाहनों में ही कूड़ा डालने की अपील की 

    पालिकाध्यक्ष के आने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गये जिन्होंने अपनी समस्याओं के साथ-साथ शहर को स्वच्छ बनाने हेतु अपने सुझाव भी रखे पालिकाध्यक्ष द्वारा भी सभी से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने तथा कूड़ा सड़क पर न डालने व डोर टू डोर क्लैक्शन के लिये आने वाले वाहनों में ही डालने की अपील की है, इस अवसर पर साथ में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री नवनीत शंखवार जी, सफाई निरीक्षक श्री महेश जी, मा0 सभासद श्री अभिषेक राज जी, सुपर वाईजर श्री प्रमोद जी, श्री दिलीप ’डब्बू’ श्री डी.के. जैन जी, श्री कमल कुमार जी, सुपर वाईजर श्री आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट रमनपुर स्थित चामुण्डा मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा , कलश यात्रा में उमड़ी भीड़, बाजे गाजे के साथ निकाली गई यात्रा

  • ग्राउंड रिपोर्ट उत्तर प्रदेश: सबको परखा बार-बार : 24 घंटे बिजली नहीं आई किसी भी बार