हाथरस। गोविंद भगवान प्रबन्ध समिति का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ जिसमें दो लोगों ने दावेदारी की थी। जिसमें मुकुल आनन्द वाष्णेय, कुलदीप वाष्र्णेय ने की थी जिसमें कुलदीप वाष्र्णेय ने अपना नाम वापस ले लिया जिसमे मुकुल आनन्द को सर्वसंमति से अध्यक्ष चुन लिया गया। यह चुनाव हर तीन वर्ष बाद समाज के लोगों द्वारा किया जाता है। इस चुनाव का कारण यह हुआ कि रामकुमार एडवोकेट ने समय से पहले विभिन्न कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया। इसलिए यह चुवाव करना पड़ा था। चुनाव से पूर्व कई लोगों ने दावेदारी की थी तथा कुछ नाम भी उभरकर आये थे लेकिन चुनाव के बाद सभी नाम विलुप्त हो गये। अब अध्यक्षता की बाघडोर मुकुल आनन्द वाष्र्णेय संभालेंगे। चुनाव प्रभारी रंजीत कुमार एडवोकेट व ललतेश वाष्र्णेय ने अध्यक्ष मुकुल आनन्द को अध्यक्ष चुने जाने पर सर्वसम्मिति से मुहर लगा दी है मदन मोहन अपना वाले, प्रहलाद दास चूना वाले, राजीव ट्रांसपोर्ट वाले, हजारी लाल गुढ़ वाले, राजीव वाष्र्णेय एडवोकेट, मदन मोहन वाष्र्णेय व पवन तेल वाले आदि समाज के लोग मौजूद रहे।