-
Breaking राजेश टोंटा गैंग का 50 हजार का ईनामी बदमाश लारेंस गिरफ्तार: व्यापारी संजीव रावत उर्फ टीटू रावत से मांगी थी रंगदारी
Hathras Date : 04-11-2023 08:29:58हाथरस ! आगरा एसटीएफ ने कुख्यात राजेश टोंटा गैंग के बदमाश लारेंस यूसुफ को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लारेंस ने पिछले दिनों आगरा के बिल्डर से रंगदारी मांगी थी। उन्होंने हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।नई विजय नगर कालोनी निवासी संजीव रावत बिल्डर व इंटीरियर डिजायनर हैं। उन्होंने पिछले माह हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से सासनी गेट हाथरस के रहने वाले हैं। भाई अशोक रावत वहीं रहते हैं। भाई ने वर्ष 2020 में चावड़ गेट स्थित भूमि का पट्टा कराया था। लॉरेंस यूसुफ वर्ष 2022 में केंद्रीय कारागार से रिहा हुआ। उसने भाई को धमकाते हुए कहा कि जमीन राजेश टोंटा की पत्नी कनक शर्मा और बेटे राज की है। जमीन नहीं छोड़ऩे के एवज में 25 लाख रुपए और हिस्सेदारी मांगी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।उन्होंने हाथरस में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने लॉरेंस यूसुफ और राज को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। यूसुफ ने जेल में बिल्डर की हत्या की योजना बनाई। धमकी भरा फोन कराया। इस पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। एसटीएफ के मुताबिक, लॉरेंस यूसुफ गांधी नगर, उद्योग नगर, भरतपुर का रहने वाला है।उसे भरतपुर के कुम्हेर गेट चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक आधार कार्ड, लाइसेंस, 100 रुपए आदि बरामद किए। निरीक्षक हुकुम सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई। उसने कई अहम जानकारी दी हैं। वो ट्रक चालक बन गया था। लारेंस को पकड़ने के लिए एसटीएफ के एक सिपाही को भेष बदलना पड़ा। वो सिर मुंडवा कर उसकी रेकी कर रहा था, जिससे लारेंस उसे पहचान न पाए।
नवीनतम समाचार