Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking 75 वें गणतंत्र–दिवस पर नगर पालिका में हुआ कार्यक्रम: पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत

    Hathras Date : 26-01-2024 06:43:50
    हाथरस!75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद् में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरआत की ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा महात्मा गाँधी व डॉ भीम राव अम्बेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, गुरुद्वारा अलीगढ रोड के ग्रंथि ज्ञानी हरपाल सिंह जी तथा प्रमुख समाजसेवी व व्यापारी नेता योगेंद्र शर्मा उर्फ़ योगा पंडित उपस्थित रहे | आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों व पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी का स्वागत पटका पहना कर व बुके भेंट कर किया गया 
    मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए योगा पंडित ने कहा की नगर पालिका द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने तथा लोगो की उसमे सहभागिता कराये जाने हेतु पालिकाध्यक्ष की प्रशंशा की साथ ही उन्होंने नारी शक्ति के रूप में पालिकाध्यक्ष द्वारा रात दिन कीये जा रहे प्रयासों के लिए भी उनकी सराहना की उन्होंने कहा की एक महिला होने के बाबजूद भी जिस प्रकार पालिकाध्यक्ष रात्रि में निकल कर शहर की सफाई व्यवस्था को देखा जा रहा हैं उससे हम लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए 
    ज्ञानी हरिपाल सिंह जी ने कहा की सैकड़ों कुर्बानियों के बाद देश आज़ाद हुआ हैं हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और उन शहीदों को नमन करना चाहिए जिनकी वजह से आज हम आज़ाद भारत में सांस ले पा रहे हैं   
    पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश के अमर शहीदों के चरणो में नमन करते हुए में कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए पालिका की समस्त टीम को बधाई देता हूँ कार्यक्रम में पालिकाकर्मियों की सहभागिता बड़ी हैं और शहर के गढ़मान्य लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं यह एक अच्छा सन्देश हैं 
    पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहाकि आज़ादी के बाद देश का कोई अपना संविधान नहीं था बाबा साहब डॉ भीम राव अबेडकर की अध्ययक्षता में गठित समिति द्वारा संविधान बनाया गया और 26 जनवरी, 1950 को इसे लागू कर दिया गया तभी से हम इस दिवस को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं | 
    कार्यक्रम में हाथरस के प्रसिद्ध कवि डॉ नितिन शर्मा के नेतृत्व में काव्य गोष्ठी भी आयोजित हुई जिसमे कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया। जिसमें कवियों द्वारा देश, भक्ति, वीररस तथा हाथरस की काव्यपाठ किया गया। उपस्थित कवियों में बाबा देवीसिंह निडर, राना मुनीप्रताप सिसोदिया, रोशन लाल वर्मा, प्रदीप पण्डित, गोपाल चतुर्वेदी, पण्डित हाथरसी थे । पालिका कर्मी पायल चैाहान द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं सभासद अशोक गोला द्वारा भी काव्यपाठ किया गया

    इस अवसर पर उपस्थित लोगों में कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल, कर अधीक्षक रामकिशोर,संजय अग्रवाल,येशुराज शर्मा, सभासद बीना जैन, सभासद रचना गोलय, सभासद अनुराधा दिवाकर, सभासद दिनेश उपाध्याय,सभासद धर्मेन्द्र पिप्पल,सभासद सुनील कुशवाहा, सभासद अशोक गोला,टेकपाल कुशवाह, ब्रजेश शुक्ला, मिलन अग्निहोत्री, देवेश गौतम, प्रदीप, अग्निहोत्री, डाॅ0 नितिन मिश्रा, बाबा देवीसिंह निडर, रानामुनी प्रताप, रोशनलाल वर्मा, प्रदीप पण्डित, गोपाल चतुर्वेदी, पण्डित हाथरसी,राजपाल दिस्वार एडवोकेट,टर्मेश सिंह एडवोकेट, धीरज जैन, आशीष गोयल, अविनाश पचौरी, अनूप जैन, पायल चौहान, महेश वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मुसाहिद हुसैन, राजेश परिहार, योगेश भारद्वाज, राजीव कुलश्रेष्ठ,प्रभुदयाल,राजू दिवाकर,अभिषेक शर्मा, ब्रजबाला, सोना, कृष्णा सारस्वत, रचना, आइना, ममता, परवीन, पिन्की, मीनू, कविता, आशीष अस्थाना, शमशुद्दीन, जयप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट रमनपुर स्थित चामुण्डा मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा , कलश यात्रा में उमड़ी भीड़, बाजे गाजे के साथ निकाली गई यात्रा

  • ग्राउण्ड रिपोर्ट बदलते दौर में पहलवानी हो रही है विलुप्त ,ड्रग इंस्पेक्टर कैमिकल युक्त पाउडर बेचने वाले अवैध दुकानदारों पर आखिर कब करेगे कार्यवाही ?