Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=05_01_24_08_47_48_95882
  • Breaking जिलाधिकारी ने शीतलहर के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण: अलाव व हीटर, लिहाफ आदि की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से हो।

    जिलाधिकारी ने शीतलहर के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण:
    Hathras Date : 05-01-2024 08:47:48
    हाथरस । जनपद में अत्याधिक ठण्ड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने तालाब चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड पर अलाव तथा शहरी बेघरों हेतु आश्रय स्थल पर संचालित रैन बसेरा में नगर पालिका हाथरस द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया।
         निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तालाब चौराहे पर स्थानीय लोगों, बस स्टैंड पर यात्रियों से एवं रैन बसेरे में ठहरे हुए लोगों से वार्ता कर नियमित रूप से अलाव जलाए जाने के संबंध में जानकारी की जिस पर उपस्थित लोगों ने बताया कि नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहें है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बसे बस स्टैंड पर खड़े होने के बजाय रोड पर खड़ी हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी को बसों को बस स्टैंड परिसर पर खड़े कर यात्रियों को बिठाने के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी की। इसके पश्चात उन्होंने लेबर कॉलोनी में संचालित रैन बसेरे का बारीकी से जायजा लेते हुए उप जिला अधिकारी सदर तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित हो तथा रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अलाव व हीटर, लिहाफ आदि की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से हो। उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले व्यक्तियों के विवरण हेतु तैयार की गई पंजिका का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में तैनात कर्मचारियों से रात्रि विश्राम करने वाले लोगों की पहचान पत्र जमा करने के साथ ही मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए तथा पंजिका में ठहरने का कारण भी दर्ज करने के निर्देश दिए।

    निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking धनतेरस पर गुलजार हुए हाथरस के बाजार: बिगड़े मौसम में भी बाजारों में जमकर कर रहे खरीदारी

  • Breaking News दिनदहाड़े वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्याः खेत पर जाते समय 3 अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी