-
ग्राउंड रिपोर्ट गोविन्द भगवान मंदिर पर उत्सव के दौरान अध्यक्ष पद को लेकर हुआ विवाद
Hathras Date : 28-03-2023 05:22:20हाथरस। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के घंटाघर स्थित गाविन्द भगवान मंदिर में यमुना षष्ठी के पावन पर्व पर प्रभु राधेगोविन्द मन्दिर में यमुना जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर यमुना मैया की पूजा अर्चना महाआरती फूलबंगला हुआ तथा प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर यमुना जल से भरी चाँदी की झारी मेला कमेटी 2023 द्वारा भेंट की गई कमेटी ने बताया कि मान्यता है कि भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार नदियों को देवी रुप में पूजा जाता है। वहीं उत्सव के दौरान रंग में भंग डालते हुए कुछ लोगों द्वारा अध्यक्ष पद को लेकर आपस में वाद विवाद हुआ। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिदायत देते हुए मामले को शांत कराया।

नवीनतम समाचार