-
ग्राउंड रिपोर्ट न्यायाधीश ने मोबाइल लोक अदालत वैन को दिखाई हरी झण्डी
Hathras Date : 16-03-2023 05:01:40हाथरस। जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार ने मोबाइल लोक अदालत वैन को दिखाई हरी झण्डी- 13 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये 17 मार्च तक मोबाइल वैन के माध्यम से जनपदवासियों को दी जाएगी विधिक जानकारी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार द्वारा जनपद न्यायालय परिसर, हाथरस से हरी झण्डी दिखाकर मोबाइल लोक अदालत वेन को रवाना किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजय कुमार एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 13 मई को सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद््देश्य से जनपद में 16 मार्च से 17 मार्च तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल लोक अदालत वैन के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिये भ्रमण किया जाएगा।

नवीनतम समाचार