हाथरस। भगवान गणेश उत्सव गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के विभिन्न गणेश मंदिरों में गणेश पूजन के साथ मनाया जाता है। जगह जगह लड्डू वितरण व प्रसादी के कार्यक्रम हो रहे हैं। इस अवसर पर मेला रिसीवर कैम्प में गुरूजनों का सम्मान व छात्र छात्राओं को लड्डू वितरण किये गये। तथा तरफरा रोड स्थित विशाल गणेश मंदिर में भी भोग प्रसाद का आयोजन किया गया। वहीं घण्टाघर स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। वहीं गली सीकनापान में गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। आज का यह उत्सव घर घर, मौहल्ले-मौहल्ले व गांव-गांव में मनाया गया। आज के दिन से गणेश चतुर्थी का यह पर्व लगातार दस दिनों तक मनाया जायेगा।