-
Breaking पुलिस सम्मान सामारोह: मारूती कार शोरूम में हुई लूट के खुलासे पर पुलिस टीम को किया सम्मानित
Hathras Date : 06-02-2024 08:29:18हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत गार्ड को बन्धक बनाकर मारूती कार शोरूम (देव मोटर्स) में हुई लूट का सफलतापूर्वक अनावरण कर लूटी गयी दो कार, स्पेयर पार्ट्स की शतप्रतिशत बरामदगी एवं अपराधियो के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही के लिए मारुती कार शोरुम (देव मोटर्स) मालिक देव अग्रवाल द्वारा "पुलिस सम्मान सामारोह" का आयोजन कर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र अलीगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस के साथ घटना के अनावरण हेतु लगे 47 पुलिसकर्मियों की टीम को सम्मानित किया गया । मारुती कार शोरुम (देव मोटर्स) मालिक व आमजन द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये जताया आभार ।
नवीनतम समाचार