-
Breaking News घर से दौड़ लगाने गया किशोर हुआ लापता
Hathras Date : 07-06-2023 05:19:50हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा गांव से दौड़ लगाने गया किशोर हुआ लापता, परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से की सूचना देने की अपील। मामला आज सुबह जब एक किशोर प्रशांत शर्मा पुत्र सतेन्द्र शर्मा दौड़ लगाने के लिए अपने घर से गया तो वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों द्वारा बच्चे के न लौटने पर खोजबीन की गई व अपने नाते रिश्तेदारों से भी पुछताछ की तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की सूचना देने की अपील की। लेकिन बच्चे की कोई भी खोज खबर नहीं मिली। बच्चे के न मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है।
नवीनतम समाचार