-
ग्राउंड रिपोर्ट अंजुला माहौर पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में अगली सुनवाई 22 को
Hathras Date : 09-06-2023 05:50:57हाथरस। हाथरस की एमपी एमएलए कोर्ट में भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशवदेव गौतम ने हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर के जाति प्रमाण पत्र के फर्जी होने का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज कराया था। न्यायालय में इस मामले में परिवादी ने सीआरपीसी की धारा 202 के तहत प्रपत्र दाखिल किए हैं। न्यायालय ने अब इस प्रकरण में सुनवाई के लिए अगली तिथि 22 जून नियत की है। उल्लेखनीय है कि परिवादी केशव देव गौतम ने अपने अधिवक्ता विजेंद्र गुप्ता के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था। परिवादी के सीआरपीसी की धारा 200 के तहत बयान न्यायालय में हो चुके हैं। परिवादी केशवदेव गौतम का आरोप है कि हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर हाथरस की आरक्षित सीट से सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। हाथरस की विधानसभा सीट अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षित है। अब न्यायालय ने इस प्रकरण में सुनवाई के लिए अगली तिथि 22 जून नियत की है। यहां यह तथ्य भी विदित है कि हाथरस सदर सीट से वर्तमान विधायक अंजुला सिंह माहौर आगरा से मेयर भी रह चुकी हैं।

नवीनतम समाचार