-
ग्राउंड रिपोर्ट 5 माह से भटक रहे पिता को नहीं पता चला नाबालिक बेटी का पता
Hathras Date : 06-05-2023 05:09:56हसायन। हसायन कोतवाली के एक गांव से 5 माह से एक नाबालिक बेटी का नहीं चल रहा है अभी तक कोई पता पिता का कहना है मेरी दो बीघा जमीन इसी चक्कर में बिक गई मगर मेरी बेटी का अभी तक कोई पता नहीं चला है चैकी थाने के चक्कर लगाते लगाते पिता हुआ परेशान भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राम ठाकुर और जिला एटा के जिला अध्यक्ष ने थाने में दिया ज्ञापन, 3 दिन का दिया टाइम लड़की को खोजबीन कर बरामद किया जाए भारतीय किसान यूनियन भानु गुड आंदोलन करेगा सूत्रों ने बताया कुछ माह पहले और हुई थी लड़की यह गायब इलाका पुलिस फोन सर्वे लाइन खोजबीन जारी है।
नवीनतम समाचार