Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=06_06_23_04_52_05_19361
  • Breaking News दिनदहाडे शिक्षक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

    दिनदहाडे शिक्षक की धारदार हथियार से
    Hathras Date : 06-06-2023 04:52:05

    हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी में शिक्षक की धारदार हथियार से गोद गोद कर निर्मम हत्या कर दी। मौके पर शव मकान के हाल में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचकर एएसपी अशोक कुमार सिंह और फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक शिक्षक की बेटी घर से फरार है। आशंका मानी जा रही है कि बेटी ने अपने प्रेमी के साथ पिता की हत्या की है। नगला अलगर्जी निवासी दुर्गेश कांत संविलियन विद्यालय पुरा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। मंगलवार वह घर पर थे मौजूद उनकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में है और वह ड्यूटी पर गई थी। घर पर पिता  बेटा और बेटी के साथ में मौजूद थे। दोपहर एक बजे उनका शव हाल में पड़ा मिला। आंशका है कि कमरे में किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई और फिर शव को खींचकर हाल में डाल दिया गया। फरार बेटी पर हत्या में शामिल होने का शक है। मौके पर एएसपी अशोक कुमार सिंह फारेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है। मौके से मृतका की बेटी फरार है। आशंका है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कराई है। एएसपी शिक्षक के बेटे से पूरे घटनाक्रम की पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking हाथरस में गरजे यूपी सीएम योगी : बोले -1947 में कांग्रेस ने देश को बांटा, अब समाज को बांट रही

  • Crime युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार