-
breaking संजू प्रधान हत्या कांड का हुआ खुलासा : नीटू प्रधान के भाई ने साथियों संग दिया था घटना को अंजाम
Hathras Date : 07-02-2023 05:23:48हाथरस। वहुचर्चित संजू हत्या कांड में पुलिस की सक्रियता का परिणाम स्पष्ट दिखाई देने लगा है पिछले दिनों जलेसर रोड स्थित गढी जैनी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा संजू की हत्या कर देने का मामला सामने आया था जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक देवेश पाण्डेय के निर्देशन में अभियुक्तों को धर पकड करने के लिए टीमें तैयार की गई थी। फलस्वरूप उक्त हत्या में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। उक्त मामले में एक अभियुक्त अमित उर्फ रामू को पुलिस ने बीते सोमवार देर रात को अमरपुरघना से सीर की ओर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा दो जिन्दा करातूस बरामद किये हैं। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसका डाॅक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है उक्त मामले में पुलिस अन्य अभियुक्तों की तेजी से तलाश कर रही है। उल्लेखनीय यह है कि संजू हत्या काड में पुरानी रजिंश का परिणाम था पुर्व में संजू राजेश टोंटा नामक गैंगस्टर का बाया हाथ बताया गया है तथा उस पर कई हत्या के मामले दर्ज थे। वहीं अभियुक्त अमित उर्फ रामू की पुलिस मुठभेड के दौरान गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। पूछताछ में रामू ने बताया कि संजू प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई नीटू की हत्या की थी, जिस कारण संजू से रंजिश चल रही थी तथा संजू द्वारा मुकद्में के ग्वाहों को भी डरा धमका कर अपने पछ में बयान करा लिये थे, जिससे वह नीटू की हत्या में वरी होने वाला था तथा रामू ने बताया उसके खिलाफ जनपद अलीगढ में हत्या के दो मुकद्मे चल रहे हैं। जिसमें सजा हो सकती है इसीलिए भाई की हत्या का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त रामू का उपचार बागला हाॅस्पीटल में कराया जा रहा है।
नवीनतम समाचार