-
ऐक्सीडेंट फरीदाबाद से अपने गांव आ रहे पति पत्नी की रोड ऐक्सीडेंट में मौत
Hathras Date : 07-07-2023 05:41:52हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के राजपुर निवासी मोटरसाइकल सवार पति पत्नी का हरियाणा के पलवल में सिहौल गांव के निकट कैन्टर ने सामने से टक्कर मार दी जिससे पति पत्नी की मौके पर हुई मौत। मामला थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी बनवारी लाल ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा प्रदीप अपनी पत्नी के साथ फरीदाबाद में रहता है गुरूवार को उनसे मिलने के लिए फरीदाबाद से अपने गांव राजपुर आ रहा था। रात 11 बजे प्रदीप के मोबाइल फोन से काॅल आई। काॅल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जिसका यह मोबाइल है उसके साथ एक औरत भी है जिनका कि सिहौल गांव के निकट चैधरी होटल के पास ऐक्सीडेंट हो गया हैं। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर परिजनों द्वारा मौके पर जाया गया। फिर लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस ने दोनों के शव को माॅर्चरी में रखवा दिया है। अस्पताल में दोनों शवों की पहचान मेरे बेटे प्रदीप व पुत्र वघू मनोज कुमारी के रूप में कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया व आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
नवीनतम समाचार