हाथरस। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला मुरसान गेट करबला के निकट एक कबाड़ वाले ने अवैध रूप से खोखा लगाकर भारी अतिक्रमण कर लिया जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों ने अवैध कब्जे को लेकर थाना कोतवाली सदर इंस्पेक्टर से मुलाकात की और उन्हें बताया कि एक दंबग द्वारा रोड़ पर टीन का खोखा लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा वहां से कबाड़ें का काम शुरू कर दिया है। लोगों की आंशका है कि कबाड़ वाला अपराधी किस्म का व्यक्ति है, वह व्यापरियों की रैकिंग करता है। रैंकिग के चलते कोई अप्रिय या बड़ी घटना हो सकती है। लोगों की शिकायत सुनकर दर्जनों व्यापारी भी थाना पहंुच गए, जिन्होनें अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। थाना पुलिस ने व्यापारी व क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर कबाड़ वाले की जांच की तो अवैध रूप से खोखा लगा पाया। जिस पर कबाड़ वाले को बुलाया गया तो कुछ ऐसा देखने को मिला, कि पुलिस थाने में ही कबाड़ वाला साफ सफाई व झाडू लगाने का कार्य करता था। इंस्पेक्टर ने झाडू लगाने वाले महबूह कुरैशी से बात की तो उसने बताया कि हां खोखा मेरा लगा हुआ है जिस पर इंस्पेक्टर बिगड़े और उसे चेतावनी देते हुए खोखा हटाने को कहा तो उसने कल शाम तीन बजे तक की मौहलियत मांगी है। जो उसे दे दी गई है। इस बात की जानकारी जब लोगों को हुई कि अतिक्रमण करने व कराने वाला कोतवाली में आता जाता है और सफाई कार्य करता है व्यापारियों की मांग पर यह अतिक्रमण शीघ्र ही हटा दिया जाएगा। इसी तरह घंण्टाघर के निकट एक प्यायू पर भी फल बेचने वाले ने कब्जा कर लिया है जिसका आना जाना पूर्व कोतवाल के पास बहुत रहा है। यही कारण है कि उसने पूरी दबंगई के साथ सार्वजनिक प्यायू पर कब्जा कर रखा है।