Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • शोभायात्रा शिव भक्तों द्वारा निकाली गई महाकाल की पालकी

    Hathras Date : 07-08-2023 05:23:22

    हाथरस। उज्जैन की विश्व विख्यात महाकाल पालकी जो कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को उज्जैन में निकाली जाती है। ठीक इसी प्रकार हाथरस में भी महाकाल भक्तों द्वारा आज नगर में पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इस पालकी यात्रा में महाकाल भक्तों ने पालकी का आनन्द लेते हुए डमरू के साथ नृत्य करते हुए नगर में भ्रमण किया। वहीं भक्तों में महाकाल भक्ति का नशा सर चढ़कर बोल रहा था और हर हर महादेव के स्वर चारों ओर गूंज रहे थे जिससे पालकी यात्रा और भी मनमोहित करने वाली थी। यह शोभायात्रा श्री रंगेश्वर महादेव मंदिर देवी वाली बगीची वर्मा काॅलोनी से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण करते हुए श्रीहरि-हर मिलन के लिए बडी कोठी कमला बाजार बन्दरवन स्थित मंदिर श्री बिहारी जी महाराज पर संपन्न होगी। वहीं पालकी यात्रा में सैकडों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं पालकी यात्रा के दर्शन कर सभी भक्तों ने महाकाल की भक्ति में लीन होकर शोभायात्रा का लिया आनन्द।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से मधु जुरेल व प्रिंस मेहरा ने किया टाॅप

  • ग्राउंड रिपोर्ट गाड़ी का टायर फटने से दरोगा व कांस्टेबल हुए चोटिल