Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking मुनेंद्र उपाध्याय की हत्या का हुआ खुलासा: मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश

    Hathras Date : 21-07-2024 05:11:50
    हाथरस।शुक्रवार की सुबह घर से टहलने निकले मुनेंद्र उपाध्याय की हमलावरों ने गोली मार करके हत्या कर दी थी, हत्या के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था और जांच पड़ताल शुरू कर मामले को गंभीरता से लेकर टीम गठित कर दी थी, दो दिन में सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा हत्या में शामिल पत्नी प्रियंका , भोला पचौरी, राजीव गौतम, रजत कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया गया ।03 अभियुक्तों गणेश सिटी से आगे कलवारी की तरफ बने निर्मित बाउन्ड्री वॉल के पास से व 01 अभियुक्ता को हरिवंश बिहार कालोनी आगरा रोड से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर ,04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस तथा एक स्पैलण्डर मोटर साइकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
    *पूछताछ में मास्टर माइंड रही मृतक की पत्नी प्रियंका ने बताया-* मेरे भानू पुत्र स्व0 भूपेन्द्र उर्फ भूरा निवासी ऐहन थाना हाथरस जक्शन से काफी दिनो से प्रेम सम्बन्ध थे । मै आज से करीब एक डेढ साल पहले भानू के साथ चली गयी थी, कुछ दिन रहने के बाद मै स्वयं वापस आ गयी थी। तब से ही मेरे पति मुनेन्द्र, भानु से भी रंजिश मानने लगे तथा मेरे पति मेरे साथ रोज दारू पीकर मारपीट करते थे औऱ कहते थे कि पहले भानू को मारुगा फिर तुझे ठिकाने लगा दूँगा । भानु कुछ दिन बाद एक मुकदमे मे जेल चला गया तो मै भानू के दोस्त भोला पचौरी उर्फ रजत पुत्र ओमकान्त निवासी बामौर थाना सहपऊ जनपद हाथरस से इंस्टाग्राम से बातचीत कर भानू के सम्बन्ध मे जानकारी लेती थी ,भोला पचौरी की कचहरी हाथरस मे फोटो स्टैट/कम्प्यूटर की दुकान है औऱ उसी ने ही भानू की जमानत कराने मे पैरवी की थी । भोला द्वारा भानू की पैरवी करने पर मेरे भोला से भी सम्बन्ध हो गये । करीब एक डेढ माह पहले भानू की जमानत हो गयी और भानू से मै बातचीत करने लगी । जब भानू का फोन नही लगता तो मै भोला के माध्यम से बात करती थी और भानू की जानकारी लेती थी । मैने भानू को अपने पति मुनेन्द्र द्वारा भानू की हत्या करने की बात भी बता दी थी तथा मेरे पति ने घर के जेवरात बेचकर उन पैसो से भानू को मारने की योजना बना ली है, मैने यह बात भी भानु को बता दी थी तो भानू ने कहा कि यदि हमने मुनेन्द्र को नही मारा तो वह मुझे भी मार देगा और तुझे भी मार देगा । फिर भानू, भोला व मैने मुनेन्द्र की हत्या करने की योजना बनायी तथा मुनेन्द्र के घर से बाहर आने जाने की जानकारी भानू व भोला को इन्स्ट्राग्राम से देती थी भानू व भोला ने राजीव गौतम नाम के लडके के साथ मिलकर तथा राजीव के अन्य दो तीन साथियो के साथ मिलकर दिनांक 19/07/2024 की सुबह इन लोगो ने हत्या कर दी । मै अपने पति की लोकेशन इन्सट्राग्राम से भानू व भोला को देती थी तथा मोबाइल से चैट/कॉल डिलीट कर देती थी । 

    पुलिस ने अभियोग में विवेचना के दौरान अमित शर्मा की नामजदगी गलत पाई गई है तथा अभियोग में अन्य नामजद/प्रकाश में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है ।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीज घण्टों इन्तेजार बाद लौटे वापस ,अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा रहने से निराश हुए मरीज

  • ग्राउंड रिपोर्ट आज होगा हाथरस में रावण के पुतले का दहन , कारीगरों ने बनाया 40 फीट ऊंचा पुतला, 175 साल से चली आ रही परंपरा