हाथरस। चुनावी दौर में यूं तो शराबियों की बल्ले बल्ले हो जाती है, वहीं कुछ चाय विक्रेता व होटल व्यवसाई भी अपनी अपनी दुकानों पर शराब का स्टाॅक कर लेते हैं, वहीं एक ताजा मामला थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा महौ में उस वक्त देखने को मिला जब एक सरकारी देशी शराब की दुकान के बराबर में एक युवक की कैन्टीन है। कैन्टीन पर चाय गुटखे बेचते बेचते युवक शराब बेचने पर उतर आया जिसकी एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कैन्टीन वाला एक नाबालिग बच्चे से देशी शराब का क्वाटर खुलवाकर आधा-आधा कर बिकवा रहा है। जबकि शासनादेश के अनुसार शराब केवल सरकारी ठेकों पर ही मिलेगी। लेकिन अवैध तरीके से शराब बेचना भी कानूनी जुर्म है। अब देखना यह है कि इस कैन्टीन चालक के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।