Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=08_07_23_05_46_36_9379
  • Breaking News संजय हत्याकांड का हुआ खुलासा, 2 गिरफ्तार ,कुख्यात अपराधी हत्या में है शामिल, पुलिस छानबीन में जुटी

    संजय हत्याकांड का हुआ खुलासा, 2 गिरफ्तार
    Hathras Date : 08-07-2023 05:46:36
    हाथरस। 5 जुलाई को दिन दहाडे संजय नामक व्यक्ति की नकाबपोश बदमाशांे द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी थी। उक्त मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए अधिनस्थ टीम को आदेशित किया कि शीघ्र ही हत्या का अनावरण होना चाहिए। जिसमें फाॅरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर पहंुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उक्त हत्या में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर/ अपराध सुरंेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई तथा एसओजी/स्वाॅट टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिनमें हत्या अभियुक्तों के फुटेज मिल गए। जिसके क्रम में 7 जुलाई को अथक-प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसूचना संकलन, टैक्निकल एड सीसीटीवी कैमरे व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मद्द से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को आर पी एम स्कूल के पास से बम्बे की पटरियों को चैंकिग के दौरान 5 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तंमचे सात जिन्दा कारतूस 315 बोर व महेन्द्रा टीयूबी 300 कार नं यूपी 86 एबी 0086 बरामद कर  ली है। गिरफ्तार व बरामदी 

    के सम्बन्ध में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में प्रयुक्त टीयूबी कार के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो यह पता चला कि यह कार कुख्यात अपराधी विनोद जाट पुत्र राजवीर सिंह निवासी महामौनी थाना मुरसान जिला हाथरस के नाम से पंजीकृत है। कुख्यात अपराधी विनोद जाट उपरोक्त जेल में निरूद है जिसके सम्बन्ध में ओर जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मोनिषकान्त शर्मा ने पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि यह घटना मैने व मेरे साथी गौरव चैधरी पुत्र जतन पाल निवासी बमनगढी थाना हरदुआ गंज अलीगढ में रूपये के लालच में आकर देवेन्द्र उर्फ देवू पंत्र सतीश चंद्र निवासी रहनाकला थाना हाथरस गेट जिला हाथरस संतोष जाट पुत्र रामबिहारी निवासी ग्राम महामौनी थाना मुरसान का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरूद्ध जनपद हाथरस के अलावा जनपद अलीगढ, आगरा में एक दर्जन के ज्यादा अभियुक्त पंजीकृत है। व रामू पुत्र हरीशंकर निवासी नगला वधू थाना मुरसान हाथरस के कहने पर रामू व मृतक संजय इसके मध्य प्रोपर्टी में विवाद के कारण कहासुनी व रंजिश हो गई थी जिसके कारण यह हत्या का षडयंत्र रचकर हत्या की गई।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट पालिकाध्यक्ष व पूर्व सांसद ने आर्षमति माताजी के श्रीफल अर्पण समारोह का किया उद्घाटन

  • ग्राउंड रिपोर्ट ड्राॅ के नाम पर करोड़ों की ठगी कर हुआ फरार