Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=08_09_23_05_34_14_91227
  • Breaking News मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूर्व चेयरमेन ने घर-घर जाकर मांगे चावल

    मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूर्व चेयरमेन ने
    Hathras Date : 08-09-2023 05:34:14

    हाथरस। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज पूर्व नगरपालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा घर घर जाकर एक मुठ्ठी चावल मांगकर अभियान की शुरूआत की गई। सनातन धर्म के प्रसार हेतु भाजपा द्वारा एक कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत घर घर जाकर एक मुठ्ठी चावल मांगा जा रहा है। वैसे तो सनातन धर्म में माथे पर जिस स्थान पर तिलक लगाया जाता है वहंा श्री हरि का वास माना जाता है। इसी प्रकार पूजा करते समय देवी देवताओं को चावल चड़ाना शुभ माना जाता है हिन्दू धर्म के इन्हीं प्रतीकों को लेकर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि लोगों के दरवाजे पर पहुंचेगे तो राजनीति की चर्चा तो होगी ही। इतना ही नहीं पार्टी कार्यकर्ता साथ में फोटो लेगें और उसे पार्टी के एप पर अपलोड करेगें। इससे जो चावल जुटाया जायेगा वह सीमा पर तैनात जवानों को भेजा जायेगा। वैसे भजपा लोगों से जुडे रहने को लेकर पूरे वर्ष कुछ न कुछ करती रहती है। पूर्व में भी प्रं0 मोदी के 9 वर्ष की उपलब्धियां बताने को लेकर कई कार्यक्रम किये गए थे।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार फायरिंग में दो के लगी गोली

  • ग्राउंड रिपोर्ट आया पितृ पक्ष का मौसमः इसमें इमरतियों की आई बहार